राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में दिया लेक्चर,बोले- दुनिया में लोकतांत्रिक माहौल जरूरी
राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा कि दुनिया में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि श्सुनने की कलाश् बहुत शक्तिशाली होती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए नई सोच का आह्वान किया. उन्होंने अपने भाषण में हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते जहां लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं नहीं हों. उन्होंने दुनिया में लोकतांत्रिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी नई सोच का आह्वान किया जिसे थोपा नहीं जाए. गांधी श्कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूलश् (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी में श्21वीं सदी में सुनना सीखना श् विषय पर लेक्चर देते हुए कहा, श्हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते जहां लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं नहीं हों.श् उन्होंने कहा, श्इसलिए, हमें इस बारे में नई सोच की जरूरत है कि आप बलपूर्वक माहौल बनाने के बजाय किस तरह लोकतांत्रिक माहौल बनाते है. श्
दुनिया में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का बहुत महत्वः उन्होंने कहा कि श्सुनने की कलाश् बहुत शक्तिशाली होती है. गांधी ने कहा कि दुनिया में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का बहुत महत्व है. लेक्चर भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्रकिया। भारतीय प्रवासी से भी मिलेंगे राहुल गांधी जी । भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार नए लुक में दिखे राहुल गांधीः भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में दिखने के बाद राहुल गांधी का नया लुक सामने आया है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी पहली बार कोट-पेंट में दिखे है। यह लुक उन्होंने लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही रखा है। राहुल गांधी की एक तस्वीर भी सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसको उसके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।